एक छोटे से देश ने कैसे अमेरिका को युद्ध में हरा दिया था? विवेचना
क़रीब आठ साल की लड़ाई में भारी पैसा और सैनिक संसाधन झोंकने के बावजूद अमेरिका को उत्तरी वियतनाम की सेना और उनके गुरिल्ला सहयोगियों से मुंह की खानी पड़ी थी.
यहां से अमेरिकी सैनिकों की वापसी 29 मार्च 1973 को हुई थी.
वियतनाम की लड़ाई को दुनिया की पहली हेलीकॉप्टर लड़ाई कहा जाता है. पूरी लड़ाई के दौरान अमेरिकी हेलिकॉप्टरों ने करीब 3 करोड़ 60 लाख उड़ानें भरीं.
उन्होंने दुश्मन के इलाके में प्रचार वाले पर्चे गिराए और सैनिकों और रसद को लड़ाई के क्षेत्र में पहुंचाया और युद्ध क्षेत्र से घायलों को उठाकर अस्पतालों तक पहुंचाया.
अमेरिकी वायु सैनिकों के घायल होने का औसत आम सैनिकों के घायल होने से अधिक था.
खुद को दुनिया की महाशक्ति बताने वाला अमेरिका आखिरकार कैसे वियतनाम युद्ध हार गया था?
आज विवेचना में रेहान फ़ज़ल सुना रहे हैं यही कहानी.
वीडियो: सदफ़ ख़ान
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें



