चीन के कैथलिक को लेकर पोप पर क्यों लग रहा है ये आरोप
वेटिकन में एक ऐसा दस्तावेज़ है जिसे बहुत कम लोगों ने देखा है. इसकी एक कॉपी बीजिंग में भी है. यह एक गुप्त संधि का मसौदा है.
वेटिकन में एक ऐसा दस्तावेज़ है जिसे बहुत कम लोगों ने देखा है. इसकी एक कॉपी बीजिंग में भी है. यह एक गुप्त संधि का मसौदा है.
इसे चीन और कैथलिक चर्च के बीच अस्थायी समझौता करार दिया गया था. यह समझौता चीन के एक करोड़ तीस लाख कैथलिकों का भविष्य तय कर सकता है.
चीन का कैथलिक समुदाय मुख्यत: तीन गुटों में बँटा है, जिसमें सरकारी मान्यता प्राप्त चीनी चर्च, चाइनीज़ पेट्रियोटिक कैथलिक असोसिएशन और भूमिगत यानी अंडरग्राउंड चर्च शामिल है.
अंडरग्राउंड चर्च के नेता इस समझौते को उनके धर्मगुरु यानी पोप द्वारा चीन के कैथलिकों के साथ विश्वासघात की तरह देखते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कुछ हफ़्तों के भीतर वेटिकन को तय करना है कि वो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ यह अस्थायी समझौता आगे जारी रखे या नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



