ट्रंप के 'टैरिफ़ अटैक' का सामना कैसे करेगा चीन, भारत के लिए चुनौती या मौक़ा? - द लेंस
ट्रंप के 'टैरिफ़ अटैक' का सामना कैसे करेगा चीन, भारत के लिए चुनौती या मौक़ा? - द लेंस
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के लगभग हर देश से अमेरिका आने वाले सामान पर दस फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया. इसके बाद अलग-अलग देशों के हिसाब से उसको बदल दिया.
अब चीन को छोड़कर बाकी देशों के लिए उस पर 90 दिनों के लिए पॉज़ का बटन दबा दिया है. इससे दुनिया असमंजस की स्थिति में है.
इससे भारत के लिए क्या चुनौतियां आने वाली हैं या भारत के लिए क्या अवसर बनेंगे, अमेरिका और चीन के बीच भारत कैसे संतुलन बनाएगा और 90 दिनों बाद क्या होगा?
इन्हीं विषयों पर चर्चा की गई द लेंस के इस एपिसोड में. इस चर्चा में कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़्म मुकेश शर्मा के साथ शामिल हुए भारत के पूर्व राजनयिक प्रभु दयाल, विदेशी और कूटनीतिक मामलों से जुड़ीं पत्रकार नयनिमा बासु और वरिष्ठ पत्रकार शिवकांत.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



