मध्य प्रदेश का 200 साल पुराना 'हिंगोट युद्ध' जिसमें लोग एक दूसरे पर फेंकते हैं आग के गोले
मध्य प्रदेश का 200 साल पुराना 'हिंगोट युद्ध' जिसमें लोग एक दूसरे पर फेंकते हैं आग के गोले
मध्य प्रदेश के इंदौर में 200 साल पुरानी 'हिंगोट युद्ध' की परंपरा है.
हिंगोट युद्ध में लोग एक दूसरे पर छोटे-छोटे आग के गोले फेंकते हैं.
ये गोले एक खास फल से बनते हैं जिसमें बारूद भरा जाता है.
देखिए इस युद्ध में हिस्सा लेने वाले लोगों ने इस परंपरा के बारे में क्या कहा.
रिपोर्ट: विष्णुकांत तिवारी
वीडियो एडिटर: निमित वत्स
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



