बांग्लादेश से 40 साल पहले आईं सुमित्रा को कैसे मिली भारतीय नागरिकता?- ग्राउंड रिपोर्ट

वीडियो कैप्शन, बांग्लादेश से 40 साल पहले आईं सुमित्रा को कैसे मिली भारतीय नागरिकता?- ग्राउंड रिपोर्ट
बांग्लादेश से 40 साल पहले आईं सुमित्रा को कैसे मिली भारतीय नागरिकता?- ग्राउंड रिपोर्ट

बिहार के आरा ज़िले में रहने वाली सुमित्रा रानी साहा को नागरिक संशोधन अधिनियम, 2019 के तहत भारत की नागरिकता मिल गई है.

वो साल 1985 में शादी करके बांग्लादेश से भारत आ गई थीं और इतने सालों से वीज़ा पर ही यहां रह रही थीं.

वो अपने वीज़ा की मियाद बढ़वाती रहती थीं. लेकिन उन्हें तब दिक्कत आई जब उनके पति की साल 2010 में मौत हो गई और बाद में कोविड महामारी के दौरान, वो वीज़ा की मियाद नहीं बढ़वा पाईं.

सुमित्रा का कहना है कि अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें कोई डरा या धमका नहीं सकता. न ही उनका घर और प्रॉपर्टी किसी खतरे में होंगे.

देखिए उनके 'बांग्लादेशी' से 'भारतीय' नागरिक बनने की कहानी.

रिपोर्टः सीटू तिवारी

वीडियोः शाहनवाज़ अहमद

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)