क्या भारत में भी रईसों पर वेल्थ टैक्स लगाया जा सकता है?

वीडियो कैप्शन, क्या भारत में भी रईसों पर वेल्थ टैक्स लगाया जा सकता है?
क्या भारत में भी रईसों पर वेल्थ टैक्स लगाया जा सकता है?

सुपर रिच पर वेल्थ टैक्स की बात सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका और ब्रिटन में भी हो रही है. तो आज स्पॉटलाइट इसी पर कि क्या अमीरों से ज़्यादा टैक्स लिया जा सकता है?

बजट

इमेज स्रोत, Getty Images

कुछ साल पहले तक ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में कहते थे कि जब उनकी सरकार आएगी तो स्विस बैंकों में पड़ा भारत का काला धन वापस लाएगी. ये तो नहीं हो पाया और विपक्ष भी इस बात को लेकर लगातार मोदी सरकार को ताने देता है.

वहीं, ये भी एक तथ्य है कि भारत में अमीर और ज़्यादा अमीर हो रहा है, गरीब और ज़्यादा गरीब हो रहा है. ऐसे में ये बहस बार-बार उठती है कि क्या देश के सुपर रिच लोगों पर ज़्यादा टैक्स लगना चाहिए? सुपर रिच पर वेल्थ टैक्स की बात सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका और ब्रिटन में भी हो रही है.

तो आज स्पॉटलाइट इसी पर कि क्या अमीरों से ज़्यादा टैक्स लिया जा सकता है?

रिपोर्ट: सर्वप्रिया सांगवान

एडिटिंग: देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)