अमरोहा के स्कूल में मुसलमान बच्चे के टिफ़िन पर विवाद क्यों हो गया?
एक सात साल के बच्चे पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल और हाँ में हाँ मिलाते टीचर के साथ कई बच्चे.
बहस करती माँ, बच्चे को स्कूल से बाहर निकालने की धमकी देते प्रिंसिपल और माँ को धकियाते हुए कमरे से बाहर निकालते हुए स्कूल के अन्य टीचर.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले के एक निजी स्कूल के ये दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.
वायरल वीडियो में अमरोहा के हिल्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अवनीश शर्मा सात साल के छात्र पर, “स्कूल को बम से उड़ाने की योजना बनाने, टिफिन में नॉनवेज खाना लाने और मंदिरों को तोड़ने का विचार” रखने के आरोप लगाते दिख रहे हैं.
छात्र के परिवार ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है कि स्कूल में बच्चे के साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव हुआ है.

एक सात साल के बच्चे पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल और हाँ में हाँ मिलाते टीचर के साथ कई बच्चे.
बहस करती माँ, बच्चे को स्कूल से बाहर निकालने की धमकी देते प्रिंसिपल और माँ को धकियाते हुए कमरे से बाहर निकालते हुए स्कूल के अन्य टीचर.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



