यूक्रेन में जंग के बीच अपने घरों को क्यों लौट रहे हैं लोग?
यूक्रेन में जंग के बीच अपने घरों को क्यों लौट रहे हैं लोग?
तीन साल पहले जब रूस ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन पर हमले शुरू किए थे, तब यूक्रेन के लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था.
कई लोग पड़ोसी देश चले गए तो कइयों ने ऐसी जगहों का रुख़ किया जो ज़्यादा सुरक्षित मानी जा रही थीं. मगर इनमें से बहुत से लोग फिर ख़तरा मोल लेते हुए अपने घरों को लौट रहे हैं.
ऐसा ही एक इलाक़ा है क्रमातोर्स्क. यहां से सिर्फ़ 20 किलोमीटर दूर फ़्रंटलाइन है. बीबीसी संवाददाता मारियाना मात्वेचुक यहां कुछ लोगों से मिलीं..देखिए उनकी ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



