म्यांमार में एक 'रेडियो स्टेशन' कैसे बचा रहा लोगों की जान?
म्यांमार में एक 'रेडियो स्टेशन' कैसे बचा रहा लोगों की जान?
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में पिछले महीने 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे काफ़ी तबाही हुई.
लेकिन इस तबाही के बावजूद विद्रोहियों से जंग लड़ रही म्यांमार की सैन्य सरकार ने जानलेवा हवाई हमले नहीं रोके.
अमूमन इन हवाई हमलों ने आम लोग मारे जाते हैं और इन्हें बचाने की कोशिश कर रहा है एक रोडियो स्टेशन.
करेनी स्टेट का ये रेडियो स्टेशन लोगों को हवाई हमलों के बारे में जानकारी देता है.
हमने भूकंप के आने से पहले कई महीनों तक फ़ेडरल एफ़एम के संस्थापक को फॉलो किया.
देखिए बीबीसी संवाददाता को को ऑन्ग की रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



