कैसे चोरी हुई 1.5 अरब डॉलर की क्रिप्टो करेंसी?
कैसे चोरी हुई 1.5 अरब डॉलर की क्रिप्टो करेंसी?
उत्तर कोरियाई सरकार के लिए काम करने वाले हैकर्स ने रिकॉर्ड तोड़ 1.5 बिलियन डॉलर की क्रिप्टो चोरी से सैकड़ों करोड़ डॉलर कमा लिए हैं.
लैज़ारस ग्रुप के इन अपराधियों ने पिछले महीने क्रिप्टो एक्सचेंज 'बाइबिट' पर एक हैक में डिजिटल टोकन की बड़ी संख्या चुरा ली थी और तभी से वो कंपनी और क्रिप्टो फैंस की बड़ी संख्या के साथ चूहे-बिल्ली के खेल में उलझे हुए हैं.
ये लोग उन्हें कॉइन को कैश में बदलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
लैज़ारस ग्रुप पर हैकिंग के ज़रिए उत्तर कोरिया के वैपन्स प्रोग्राम के लिए पैसा जुटाने के इल्ज़ाम लगते रहे हैं.
देखिए बीबीसी के साइबर संवाददाता जो टाइडी की रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



