नीतीश कुमार को लेकर बिहार में सियासत गर्म, विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

वीडियो कैप्शन, नीतीश कुमार को लेकर बिहार में सियासत गर्म, विपक्ष ने किया विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
नीतीश कुमार को लेकर बिहार में सियासत गर्म, विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

बिहार की राजनीति इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर काफी गर्म है.

बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा रही है.

दरअसल, नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रगान के दौरान वह लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं.

इसी वीडियो की तर्ज पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के कई विधायकों ने शुक्रवार को पटना में बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)