रोड एक्सिडेंट होने पर कैसे मदद करता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस?- पैसा वसूल
रोड एक्सिडेंट होने पर कैसे मदद करता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस?- पैसा वसूल
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस यानी टीपीआई, मोटर वाहन अधिनियम के तहत अनिवार्य है.
ये इंश्योर्ड शख़्स के वाहन से होने वाली दुर्घटना की स्थिति में थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है.
यानी अगर किसी के वाहन से कोई दुर्घटना हो जाए, तो उससे जिस शख़्स को नुकसान होता है, उसकी भरपाई टीपीआई करता है.
हालांकि इसमें दुर्घटना से जुड़े दूसरे नुकसान शामिल नहीं हैं.
पैसा वसूल के आज के एपिसोड में टीपीआई की बारीकियों को जानिए.
प्रोड्यूसर: दिनेश उप्रेती
एडिट: सुखमन दीप सिंह
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



