पोप लियो पुराने पोप से कितने अलग होंगे?-दुनिया जहान
अमेरिका में जन्में कार्डिनल रॉबर्ट प्रोवोस्ट का कैथोलिक चर्च का पोप चुना जाना एक ऐतिहासिक बात थी क्योंकि कैथोलिक चर्च का नेत़ृत्व संभालने वाले वह पहले अमेरिकी हैं.
समलैंगिक या एलजीबीटीक्यू संबंधों के प्रति उनके रुख़ से भी लगता है कि उनका नेतृत्व पोप फ़्रांसिस से मिलता जुलता है.
पोप लियो भी विविधता, समानता और सबको साथ लेकर चलने पर बल दे रहे हैं मगर इसका यह मतलब नहीं है कि वह पोप फ़्रांसिस की कार्बन कॉपी होंगे.
इस सवाल पर चर्चा हो रही है कि वोक यानि जागरूक नज़रिये के प्रति उनका क्या रुख़ होगा.
इसलिए दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या पोप वोक हैं?
प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
प्रोड्यूसर: जिल कॉलिंस
रिसर्चर: मेव शैफ़र
संपादक: टॉम बिगवुड
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



