नीतीश कुमार को लेकर अभी भी क्यों बनी हुई है आशंका - द लेंस
बिहार में क्या फिर कोई नया राजनीतिक समीकरण बनने वाला है, या जैसा वहाँ की हवा में घूमता हुआ जुमला है कि खेला होने वाला है- तो क्या ऐसा कोई खेला हो सकता है?

बिहार की राजनीति में बीते दिनों एक तस्वीर को लेकर खलबली मच गई. कयास लगाए जाने लगे कि नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलने वाले हैं...फिर नया राजनीतिक समीकरण बनने वाला है. हालांकि बाद में बातें स्पष्ट हो गईं लेकिन क्या जदयू में सब ठीक है...
इस बीच प्रशांत किशोर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. सवाल इसलिए कि वो एक ओर जहां राजद और जदयू को लेकर हमलावर हैं, वहीं बीजेपी को लेकर शांत...क्या है इसकी वजह?
और तेजस्वी के नेतृत्व में लोकसभा में पीछे रह गई राजद, विधानसभा चुनाव में उलटफेर करने में कामयाब हो पाएगी?
आज द लेंस कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा के साथ इन्हीं सवालों की पड़ताल.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



