अमेज़न के जंगल में कैसे बचाई जा रही हैं ट्राइब्स
अमेज़न के जंगल में कैसे बचाई जा रही हैं ट्राइब्स
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनिया भर में बस ऐसे 196 इंडिजेनस ग्रुप बचे हैं, जो अभी भी बाहरी दुनिया के संपर्क में नहीं हैं. लेकिन अब उनका वजूद भी ख़तरे में है.
सर्वाइवल इंटरनेशनल एनजीओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर सरकारें इन ग्रुप्स को बचाए रखने के लिए और क़दम नहीं उठाती हैं, तो अगले दस सालों में इनमें से आधे ग्रुप्स ख़त्म हो सकते हैं.
पेरू के अमेज़न जंगलों के इलाक़े में ऐसा ही एक ग्रुप रहता है. कैसे वहां पास के गांव वाले अपने पड़ोसियों और अपने जंगलों की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बीबीसी संवाददाता स्टेफ़नी हेगर्टी यही जानने के लिए उनसे मिलने पहुंचीं. देखिए उनकी की ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



