बाइडन पर उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव, क्या कमला हैरिस को होगा फ़ायदा - द लेंस
अमेरिका में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की सेहत पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.
उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी में ही बतौर राष्ट्रपति प्रत्याशी, उन्हें बदले जाने की माँग उठने लगी है.
मगर बाइडन ने लगातार कहा है कि वो मुक़ाबले से हटने के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
कुछ जनमत सर्वेक्षणों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगे बताया जा रहा है.
इस वजह से भी बाइडन पर दबाव बढ़ा और अब मौजूदा उप राष्ट्रपति भारतीय मूल की कमला हैरिस का नाम ज़ोर पकड़ रहा है.
'द लेंस' के इस एपिसोड में कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अमेरिका में भारत की पूर्व राजदूत मीरा शंकर, यू एस इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय पुरी और लंदन से वरिष्ठ पत्रकार ज़ुबैर अहमद से ख़ास चर्चा की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



