ब्रिटेन चुनाव में मिली हार पर ऋषि सुनक बोले- 'सॉरी, नतीजे से सीखने की ज़रूरत'
ब्रिटेन चुनाव में मिली हार पर ऋषि सुनक बोले- 'सॉरी, नतीजे से सीखने की ज़रूरत'
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है. उन्होंने लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर को जीत के लिए बधाई दी है.
उन्होंने कहा, ''ब्रिटिश जनता ने गरिमापूर्ण फ़ैसला दिया है. इससे बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है. मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं.''
ऋषि सुनक ने यॉर्कशायर में रिचमंड सीट बरकरार रखी है. अपनी सीट जीतने के बाद उन्होंने कहा, ''लेबर पार्टी ने चुनाव जीत लिया है. मैंने किएर स्टार्मर को जीत की बधाई दी है.''
2019 के चुनाव में 650 सीटों वाली संसद में कंजर्वेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिली थी और बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



