अमेरिका से रिश्ते में आए खिंचाव को दूर कर पाएंगे नेतन्याहू?

वीडियो कैप्शन,
अमेरिका से रिश्ते में आए खिंचाव को दूर कर पाएंगे नेतन्याहू?

इसराइल पर हमास के हमले और फिर ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई की शुरुआत से ही अमेरिका लगातार कहता रहा है कि आम लोगों को नुक़सान नहीं पहुंचना चाहिए.

इसके बाद अमेरिका ने ख़ुद पहल करके इसराइल और हमास में संघर्षविराम करवाने की भी कोशिशें की, मगर सब नाकाम रहीं.

दोनों देशों के रिश्तों में खिंचाव भी आता दिखा, जब अमेरिका ने इसराइल भेजे जाने वाले कुछ हथियारों की सप्लाई बाद के लिए टाल दी.

अब इसराइली पीएम जब अमेरिका में हैं और अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने जा रहे हैं. वह राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मिलेंगे.

तो क्या वो अपने इस दौरे में, अपने देश के सबसे क़रीबी सहयोगी से रिश्ते में आए इस खिंचाव को ख़त्म कर पाएंगे? देखिए कवर स्टोरी में.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)