राहुल गांधी बोले, 'अगर नरेंद्र मोदी भगवान के साथ बैठेंगे तो...'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी के कैलिफ़ोर्निया प्रांत पहुंचकर बीजेपी और आरएसएस के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा है.
अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी की ये पहली मुलाक़ात थी, जिसमें वह भारतीय मूल के लोगों से बात कर रहे थे.
इस बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “भारत में कुछ लोगों को लगता है कि वो सब जानते हैं. वो सोचते हैं कि वो भगवान से भी ज़्यादा जानते हैं. वो भगवान के साथ बैठकर ये बता सकते हैं कि दुनिया में चल क्या रहा है और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे ही लोगों में से एक हैं.
अगर मोदी जी भगवान के साथ बैठेंगे तो मोदी जी समझाने लगेंगे कि ब्रह्मांड कैसे चलता है और भगवान चक्कर में पड़ जाएंगे कि मैंने क्या बना दिया है. ये मज़ेदार बातें हैं. लेकिन असल में यही हो रहा है कि कुछ लोग हैं जो सबकुछ समझते हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)